13.1 C
Los Angeles
Thursday, March 13, 2025

How Visiting Museums Through 2020 Went: Is it Safe?

Doing business like this takes much more...

A Florist from Downtown Minneapolis Creates Art with Bouquets

Doing business like this takes much more...

This Photographer Took Photos During the Californian Fires

Doing business like this takes much more...

गिद्धों को लाश, सुअरों को केवल गंदगी मिली… महाकुंभ पर झूठी आलोचना करने वालों को योगी की खरी-खरी

Crimeगिद्धों को लाश, सुअरों को केवल गंदगी मिली... महाकुंभ पर झूठी आलोचना करने वालों को योगी की खरी-खरी

उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने सोमवार को महाकुंभ की आलोचना को लेकर समाजवादी पार्टी पर पलटवार किया है. सीएम योगी ने कहा कि सपा को महाकुंभ में गंदगी दिखती है और सनातन में उसकी कोई श्रद्धा नहीं है. उन्‍होंने कहा कि महाकुंभ में जिसने जो ढूंढा वो उसे मिला है. गिद्धों को केवल लाश मिलीं, सूअरों को केवल गंदगी मिली. उन्‍होंने कहा कि जो दुर्भावना से कुंभ जाएगा, उसकी दुर्गति तय है. उन्‍होंने तंज कसते हुए कहा कि नेता प्रतिपक्ष अब समाजवादी से सनातनी हो गए हैं.

सीएम योगी ने बजट सत्र के पांचवें दिन राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा में भाग लिया. इस दौरान सीएम योगी ने कहा, “महाकुंभ में जिसने जो तलाशा, उसको वह मिला. गिद्धों को लाश, सुअरों को गंदगी मिली. संवदेनशील लोगों को रिश्तों की खूबसूरत तस्वीर मिली. आस्थावानों को पुण्य मिला, गरीबों को रोजगार, अमीरों को धंधा मिला, भक्तों को भगवान मिले, श्रद्धालुओं को साफसुथरी व्यवस्था मिली, पर्यटकों को अव्यवस्था मिली, सद्भावना वाले लोगों को जाति रहित व्यवस्था मिली, समाजवादी और वामपंथियों को सनातन की सुंदरता कैसे नजर आएगी.” 

अच्छा लगा आपने महाकुंभ को स्वीकारा: सीएम योगी

उन्‍होंने कहा, ” महाकुंभ की चर्चा हुई है. कई बातें कही गई हैं. अयोध्या के बारे में चर्चा की गई, अच्छा लगा आपने महाकुंभ को स्वीकार किया. अयोध्या को स्वीकार किया. सनातन को स्वीकार किया. मान्यता यही है कि सोशलिस्ट यानी समाजवादी जब अंतिम पायदान पर खड़ा होता है तो उसे धर्म की याद आती है.”

सीएम योगी ने कहा, “इस बार आप महाकुंभ गए स्नान किया और व्यवस्थाओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा भी की. आपने माना कि महाकुंभ में अगर विश्वस्तरीय व्यवस्था नहीं होती तो अब तक 63 करोड़ श्रद्धालु नहीं आते. अभी 26 फरवरी तक यह संख्‍या 65 करोड़ पार होगी.”

उन्‍होंने कहा कि भारत की 144 करोड़ की जनसंख्या है. इसमें सनातन धर्म को मानने वाले 110 करोड़ की संख्या है. हम सनातन धर्म के साथ-साथ बौद्ध और जैन सहित सभी के पुनरुद्धार के कार्य कर रहे हैं. साथ ही कहा कि 26 दिसंबर की तिथि को वीर साहिबजादा दिवस के रूप में याद किया जाता है. हमारे मन मे जैन तीर्थंकर के प्रति भी श्रद्धा भाव है, कबीरदासी हो या अन्य वो सभी पंथ जिनसे एक भारत श्रेष्ठ भारत का संकल्प साकार होता है.

सपा में सनातन के प्रति श्रद्धा भाव नहीं: सीएम योगी 

सीएम योगी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष अब समाजवादी से सनातनी हो गए हैं. देखकर अच्छा लगा कि उन्होंने अपने सदस्यों को सनातन को लेकर टोका भी. साथ ही समाजवादी पार्टी पर बरसते हुए सीएम योगी ने कहा, “समाजवादी पार्टी के अंदर सनातन के प्रति कोई श्रद्धा भाव नहीं था. इसीलिए उन्होंने अपने सरकार में एक गैर सनातनी को कुंभ का प्रभार दिया, जबकि इस आयोजन में मैं खुद इसकी निगरानी करता रहा.” 

उन्‍होंने समाजवादी पार्टी के आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा, “आपने कहा कि महाकुंभ में एक जाति विशेष के लोगो को रोका गया. हमने कहा कि किसी को रोका नहीं गया है. अगर किसी ने अव्यवस्था फैलाई तो उसको इसकी इजाजत नहीं है.” 

‘आप उपदेश बहुत देते हैं, लेकिन खुद को नहीं देखते’ 

उन्‍होंने कहा, “आप संविधान लेकर घूमते हैं जबकि संवैधानिक पद पर लेकर बैठे व्यक्ति पर आपकी टिप्पणियां और राज्यपाल के प्रति आपके व्यवहार क्या संवैधानिक था? अगर यह संवैधानिक था तो असंवैधानिक क्या है?” 

आप भाषण बहुत देते हैं, लेकिन आपकी सोच भाषा व्यवहार और सोच देखना हो तो समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल को देखिए. आप दूसरों को बहुत उपदेश देते हैं, लेकिन खुद नही देखते.

‘पुलिस अपना काम कर है तो आपको दिक्कत हो रही’ 

सीएम योगी ने अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा कि जो लोग सवेरे 11 बजे उठते हैं, 12 बजे तैयार होते हैं और शाम 5 बजे मित्र मंडली के साथ बैठ जाते हैं. उनके पास समय ही नहीं था, लेकिन हमने सात जिलों में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम लागू किया है. 

उन्‍होंने कहा कि सुशासन का पहला आधार कानून व्यवस्था है. कानून व्यवस्था से किसी को चिढ़ है तो यह हर व्यक्ति जानता है. देश दुनिया से जो कोई भी आया उसने दो चीज की सराहना सबने की, एक स्वच्छता की और दूसरा पुलिस की. प्रधानमंत्री जी ने भी उनकी सराहना की. आज जब पुलिस अपना कार्य कर रही है तो आपको दिक्कत हो रही है. 

इस चर्चा में 146 सदस्‍यों ने भाग लिया. इस दौरान सभी ने अपनी विचारधारा के आधार पर अपनी बात र खी. चर्चा में सत्ता पक्ष से 98 और प्रतिपक्ष से 48 सदस्यों ने भाग लिया. 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles